
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। दिनांक 12.07.2025 को श्रावण मास के अवसर पर थाना घोरावल अन्तर्गत शिवद्वार मंदिर में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व एसडीएम घोरावल द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के उपरांत मंदिर परिसर में मंदिर प्रमुखों, श्रद्धालुगणों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। कावड़ियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं चरणबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश दिलाने हेतु विशेष रूट प्लान, मंदिर परिसर में पेयजल, साफ-सफाई, चिकित्सा एवं प्राथमिक उपचार व्यवस्था की समुचित तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था हेतु सीसीटीवी कैमरों की निगरानी एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था, पार्किंग स्थल, ट्रैफिक डायवर्जन, तथा आपातकालीन सेवाओं के समन्वय की समीक्षा व मंदिर समिति व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर शांति एवं अनुशासन बनाये रखने के सम्बन्ध में गोष्ठी की गई। एएसपी ऑपरेशन सोनभद्र एवं एसडीएम घोरावल द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि श्रावण मास में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण सतर्कता वं जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित की जाएं।

