
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र।जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज शिवद्वार धाम घोरावल में पहुंचकर सावन मास में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिये, इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर परिसर से दूर किला के पास वाहन पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये, सावन मास के दौरान भारी संख्या में जलाभिषेक करने हेेतु शिवद्वार धाम घोरावल में आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिये, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शिवद्वार धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन की व्यवस्था किला के पास की जाये, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के दर्शन व जलाभिषेक हेतु महिला व पुरूष हेतु अलग-अलग लाईन लगाकर दर्शन कराने की व्यवस्था की जाये, जहां पर भी बैरिकेटिंग व्यवस्था की आवश्यकता हो, वहां पर बैरिकेटिंग की जाये, उन्होंने कहा कि सी0सी0टी0वी0 कैमरे संचालित रहें और उसकी निगरानी हर समय की जाये, हाईमास्ट लाईट व स्ट्रीट लाईट के मरम्मत का कार्य अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वारा सुनिश्चित की जाये, नगर पालिका व नगर पंचायत के माध्यम से मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये, जिससे कि आने वाले श्ऱद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, उन्होंने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा मंदिर परिसर के पास-पास साफ-सफाई की व्यवस्था सफाई कर्मियों के माध्यम से सुनिश्चित करायी जाये, उन्होंने कहा कि शिवद्वार मंदिर के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय घोरावल में श्रद्धालुओं को ठहरने हेतु वाटर पू्रफ टेन्ट जिला पंचायत के माध्यम से लगाया जाये, सड़कों की मरम्मत, गढ्ढा मुक्ति का कार्य अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड द्वारा कराया जाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी घोरावल प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।


