
लाभार्थी इसरावती देवी की अगुवाई में कुड़वा में जोरदार प्रदर्शन
विन्ध्य ज्योति/ संवाददाता
कोन / सोनभद्र
नवसृजित विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कुड़वा में वर्ष 2022-23 के प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी अनियमितता और धांधली का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत कुड़वा की निवासी इसरावती देवी, पति स्व. अरुण, एक निराश्रित महिला को योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत किया गया था, लेकिन ग्राम पंचायत सदस्य, जन प्रतिनिधि एवं संबंधित सचिव द्वारा सरकारी धन का बंदरबांट कर लेने का आरोप लगाया गया है।
लाभार्थी इसरावती देवी ने इस सम्बन्ध में खंड विकास कार्यालय कोन और थाना कोन में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल 1076 पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
इसी कड़ी में आज तड़के इसरावती देवी की अगुवाई में कुड़वा ग्राम में जोरदार प्रदर्शन किया गया, जिसमें दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही और आवास की धनराशि तत्काल दिलाने की मांग की गई। प्रदर्शन में देवराज गोंड, विपति देवी, हरिलाल, दयाशंकर सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।
सूत्रों के अनुसार, विकास खण्ड अधिकारी कोन द्वारा सहायक विकास खण्ड अधिकारी (पंचायत) को जाँच के निर्देश दिए गए थे, किंतु अब तक जाँच प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कोन और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कुड़वा से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो सका।

