
मां बाप के मौत के बाद बचपन से ही चाचा के साथ रहती थी युवती, पुलिस जांच में जुटी
जितेन्द्र अग्रहरी
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के निमियाडीह गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 18 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान शब्बो खातून (18) पुत्री स्वर्गीय जफरुद्दीन के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता के निधन के बाद से अपने चाचा मुजफ्फर अंसारी के घर पर ही रह रही थी।
कमरे का दरवाजा तोड़ा, मिली फंदे से लटकी हुई
मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बताया गया कि जब घटना घटी, उस वक्त घर पर शब्बो अकेली थी। उसके चाचा किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। जब वे वापस लौटे तो उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद पाया। आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई।
दरवाजे में बने एक छोटे से छेद से झांककर देखने पर उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि शब्बो फंदे से लटकी हुई है। यह दृश्य देखकर वो जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर पड़ोसी और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। किसी तरह दरवाजा खोला गया और युवती को फंदे से नीचे उतारा गया।
घटना की सूचना तत्काल दुद्धी कोतवाली को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चरी हाउस में भिजवाया।
वही पुलिस अब पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवती ने यह कदम क्यों उठाया। प्रारंभिक तौर पर घटना आत्महत्या प्रतीत हो रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
वही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

