
संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र।आज डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, परासी में नर्सरी से यू. के.जी. कक्षा के बच्चों के ‘नो बैग डे’ के आयोजन का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं वरिष्ठ खेल शिक्षक एस.आर.दास को पुष्पगुच्छ भेंट करके हुआ। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बाल कलाकारों के द्वारा समूह नृत्य गीत की प्रस्तुति की गई जो मनोरंजक और भाव विह्वल कर देने वाली थी। इस अवसर पर शिशुओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से ‘आवर कम्युनिटी हेल्पर’ का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें उनके आस-पास कार्यरत सामुदायिक सहायकों से परिचित कराते हुए उनके कार्य की विस्तृत जानकारी दी गई । विद्यालय प्रभारी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के कार्यक्रम आयोजक टीम को साधुवाद देते हुए छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा की न केवल सराहना की बल्कि उन्हें इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेकर और अपने परिवेश से परिचित कराकर अपने सर्वांगीण विकास पर जोर देने की आवश्यकता पर बल दिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में के.जी. शिक्षिकाएँ श्रीमती शिबा के.के.,श्रीमती मंजू पाण्डेय, सुलेखा पाण्डेय,श्रीमती साधना मौर्या और पुष्पा सिंह ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस खास मौके जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा निर्देशित अभियान के तहत विद्यालय में छात्र कल्याण परिषद के सदस्यों की सहभागिता से दसवीं और पांचवीं कक्षा के बच्चों को डी.पी.टी. टीका लगाने के अभियान का समापन भी हुआ,इस अभियान को सफल बनाने में संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज में कार्यरत ए.एन.एम. श्रीमती आशा कुमारी आशा बहनें श्रीमती शीला देवी और श्रीमती पुष्पा कुमारी ने बढ़-चढकर भूमिका निभाई।

