
संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। जहाँ वीरों का लहू सिंदूर बनकर वतन के मस्तक पर चमकता है, वहाँ हर युद्ध एक पूजा, और हर बलिदान अमरता का वचन बन जाता है।”उक्ति को सार्थक बनाने के उद्देश्य से डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल,परासी में युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आत्म सुरक्षा हेतु अत्यावश्यक उपाय बताते हुए बच्चों को मॉक ड्रिल द्वारा जागरूक किया गया । इसमें सर्वप्रथम हमला होने की स्थिति में अपनी और परिवार की सुरक्षा हेतु किए जाने वाले उपाय, कक्षा शिक्षण के दौरान बच्चों को मेज़ के नीचे छिप जाने,बम ब्लास्ट के उपरांत घायलों के प्राथमिक उपचार हेतु 13 एन.सी.सी. कैडेटों द्वारा प्रदर्शित किए जाने वाले त्वरित चिकित्सकीय उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यालय के वरिष्ठ खेल शिक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य एस.आर.दास के नेतृत्व में आयोजित मॉक ड्रिल में 101 वीं वाहिनी के एन.सी.सी.कैडेटों ने भाग लिया। इस आयोजन की सफलता में विद्यालय के वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक कर्ण देव सिंह, वरिष्ठ संगीत शिक्षक डॉ. गौरव कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ कला शिक्षक राजेश सिंह ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

