
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खरूआंव गांव में सोमवार की रात को हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना ने क्षेत्र में सहयोगियों और परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ा दी है। जानकारी के मुताबिक, कम्हरिया गांव के निवासी ओमप्रकाश (22), जोकि लल्लू का पुत्र हैं, अपने दो भतीजों के साथ बाइक पर किसी कार्य के लिए निकले थे। जैसे ही वे बाइक से गांव की तरफ लौट रहे थे, कम्हरिया मोड़ के समीप उनकी बाइक को एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। उनके दो भतीजे, राजा (25) और सोनू (22) भी इस दुर्घटना में घायल हो गए। स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को एंबुलेंस से घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा, जहां डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर घोरावल चौकी प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने सीएचसी जाकर मृतक के परिवार से पूरी जानकारी ली। बताया जाता है कि ओमप्रकाश चेन्नई में काम करता था और हाल ही में अपने भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए घर आया था। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। इस दुखद घटना के कारण उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद परिजनों की ओर से मिल रही तहरीर के आधार पर एक्सीडेंट के मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर और उसके चालक की तलाश कर रही है। इससे पहले, सोमवार रात को मधुपुर बाजार के पास वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर एक गंभीर सड़क दुर्घटना ने यात्रियों के बीच हड़कंप मचा दिया। बीती रात को आजमगढ़ निवासी अमीर चंद्र सोनकर अपनी निजी कार से अहरौरा, मिर्जापुर में बारात करके चोपन लौट रहे थे, तभी एक सड़क पर खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई। इस भीषण टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

