
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
चोपन। चोपन से भरहरी तक हाल ही में करोड़ों की लागत से बनी सड़क अब अपनी जर्जर हालत पर सवाल खड़े कर रही है। लगभग दिसंबर माह में बनी यह सड़क कुछ ही महीनों में जगह-जगह दरारों और गड्ढों से भर गई है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क पर बने गहरे गड्ढों की वजह से विशेष रूप से बाइक सवारों के लिए सफर जानलेवा साबित हो रहा है। कई बार गड्ढों को बचाने के चक्कर में बड़े वाहन किनारे से होकर गुजरते हैं, जिससे सामने से आ रहे दोपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बाइक सवार अक्सर अचानक किनारे होकर रुक जाते हैं, जिससे किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है।
यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनवाई गई थी, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता पर अब सवाल उठ रहे हैं। आम जनता का कहना है कि इतनी बड़ी लागत से बनी सड़क अगर कुछ ही महीनों में खराब हो गई, तो इसकी जांच होनी चाहिए और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
स्थानीय लोगों ने विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराई जाए, जिससे राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। अगर समय रहते सुधार कार्य नहीं किया गया, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा घट सकता है।

