
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। जनपद के मधुपुर बाजार के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर एक गंभीर सड़क दुर्घटना ने यात्रियों के बीच हड़कंप मचाया। बीती रात को आजमगढ़ निवासी अमीर चंद्र सोनकर अपनी निजी कार से अहरौरा, मिर्जापुर में बारात करके चोपन लौट रहे थे, तभी एक सड़क पर खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई। इस भीषण टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जो देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। दुर्घटना बीती देर रात मधुपुर के दक्षिणी त्रिमुहानी के पास हुई। अमीर चंद्र सोनकर अपनी कार के साथ जा रहे थे और अचानक खड़े ट्रक को देख नहीं पाए। कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे से टकरा गई। टक्कर की तीव्रता से कार में आग लग गई। यह संयोग ही था कि कार सवार लोग समय पर कार से बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन वह लगभग एक घंटे में घटना स्थल पर पहुंची। तब तक आग की लपटें कार को पूरी तरह जलाने में सफल हो चुकी थीं। पुलिस चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार पांडे मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कार को सड़क के किनारे हटवाया गया इसके बाद ही आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर लगभग दो घंटे तक यातायात ठप रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक का सड़क पर खड़ा होना बेहद खतरनाक साबित हो रहा है, और उन्होंने संबंधित प्राधिकरण से अनुरोध किया है कि सड़क पर खड़े वाहनों की निगरानी बढ़ाई जाए ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। लोगों का कहना है कि, स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वे ट्रकों को निर्धारित स्थानों पर खड़ा करने की सलाह दें और सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने सुरक्षा के प्रति एक गंभीर सवाल उठाया है। उम्मीद है कि प्रशासन इस दिशा में और अधिक प्रभावी कदम उठाएगा जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

