Last Updated:
Ayodhya ram mandir latest news : ये मार्ग 20 किलोमीटर लंबा होगा, जिसकी लागत करीब 900 करोड़ रुपए आने का अनुमान है. इस वक्त ये मार्ग टू लेन है जिसे 24 मीटर चौड़ा करके फोरलेन किया जाएगा.
सांकेतिक तस्वीर
अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को एक और बड़ी सौगात दी है. अयोध्या में दशरथ पथ, राम पथ, लक्ष्मण पथ और धर्मपथ के बाद अब भरत पथ का निर्माण किया जाएगा. प्रभु राम की नगरी अयोध्या में अब उनके प्रिय भ्राता भरत के नाम पर फोरलेन मार्ग बनाया जाएगा. ये मार्ग लगभग 20 किलोमीटर लंबा होगा, जिसकी लागत करीब 900 करोड़ रुपए है. ये मार्ग रामपथ के किनारे से होते हुए रानोपाली रेलवे क्रॉसिंग से विद्या कुंड दर्शन नगर से प्रयागराज हाइवे पर भरत की तपोस्थली भरत कुंड तक जाएगा. वर्तमान में ये मार्ग टू लेन है जिसे 24 मीटर चौड़ा करके फोरलेन किया जाएगा.
यहीं हुआ दशरथ का पिंडदान
जिस तरह अयोध्या में राम पथ का निर्माण किया गया है, उसी तरह ये पथ भी भक्ति की कहानी कहेगा. भरत कुंड का धार्मिक महत्त्व भी है. यहां भरत ने प्रभु राम के वनवास से लौटने तक 14 वर्ष तक तपस्या की थी. भगवान राम के वनवास लौटने पर यहीं पर राजा दशरथ का पिंडदान किया गया था. अयोध्या आने वाले राम भक्त भरत कुंड भी दर्शन पूजन करने जाते हैं. अब उन्हें आने और जाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. पूर्वांचल से आने वाले श्रद्धालु इस धार्मिक स्थल पर जरूर माथा टेकते हैं.
योजना की नई कड़ी
जल्द ही इस पूरे कार्य योजना का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग शासन को भेजेगा. अधिशासी अभियंता एसपी भारती के मुताबिक, अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. आने वाले दिनों में यातायात को लेकर किसी प्रकार कोई समस्या न हो, इसके लिए इस मार्ग को व्यवस्थित करके सुदृढ़ किया जा रहा है. भरत पथ इसी योजना की एक नई कड़ी है.



