Last Updated:
Ultimate Present The Theory: बॉलीवुड के उभरते हुए फिल्म निर्माता और एक्शन कोरियोग्राफर, अभिषेक द्विवेदी, ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि कम संसाधनों में भी शानदार फिल्म बनाई जा सकती है. उनकी नई फिल्म ‘Ulti…और पढ़ें
कम बजट में बड़ी धमाकेदार फिल्म! अभिषेक द्विवेदी की ‘Ultimate Present’ ने मचाया तहलका
हाइलाइट्स
- अभिषेक द्विवेदी की ‘Ultimate Present’ ने मचाया तहलका.
- टाइम ट्रैवल पर आधारित साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म.
- कम बजट में बनी फिल्म को हंगामा रिलीज पर शानदार प्रतिक्रिया मिली.
नई दिल्ली. टाइम ट्रैवल पर बिना किसी पाराडॉक्स वाली अनोखी कहानी ‘Ultimate Present’ लोगों का दिल जीत रही है. बॉलीवुड के उभरते हुए फिल्म निर्माता और एक्शन कोरियोग्राफर, अभिषेक द्विवेदी की मेहनत भी रंग लाई है. छोटे बजटय की ये फिल्म फैंस को भा रही है.
अभिषेक ने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया है कि हमने कई टाइम ट्रैवल फिल्में देखी हैं, लेकिन उनमें हमेशा कुछ न कुछ लॉजिक गड़बड़ रहता था. इसलिए हमने सोचा कि क्यों न एक ऐसी फिल्म बनाई जाए, जो इस कॉन्सेप्ट को एकदम अलग तरीके से दिखाए!
दमदार टीम ने तैयार की जबरदस्त कहानी!
इस फिल्म में विवेक राणा, नेहा सिंह, निधि सिंह, राहुल द्विवेदी और रविराज दुबे जैसे शानदार कलाकारों ने अपने टैलेंट के दम पर सभी को हैरान कर दिया है. ‘Ultimate Present’ को दो भागों में बनाया गया था—पहला भाग 2021 में रिलीज हुआ और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता, लेकिन इसकी कहानी अधूरी थी. इसलिए अब दूसरा भाग पूरा करके दोनों को साथ में रिलीज किया गया है.
फिल्म में शामिल हैं कई पर्ते
अभिषेक के मुताबिक, इस फिल्म में कई परतें हैं, जिन्हें समझने के लिए ध्यान से देखना जरूरी है. 10 में से 8 लोग इसे पूरा नहीं देख पाए, लेकिन जो 2 लोग देख पाए, उन्होंने इसे जबरदस्त सराहा.
बता दें कि कम बजट में बनी इस फिल्म को हंगामा रिलीज पर शानदार प्रतिक्रिया मिली है. अब अभिषेक एक पॉलिटिकल एक्शन वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं, जो पूरी तरह से कमर्शियल होगी और हिंदी दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी. ‘Ultimate Present’ इस बात का सबूत है कि अगर आपके पास मजबूत इरादा, बेहतरीन टीम और अनोखा आइडिया है, तो आप किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं!



