
मानक की अनदेखी का आरोप, लोगों ने किया प्रदर्शन
विंध्य ज्योति संवाददाता राजन जायसवाल
कोन / सोनभद्र – स्थानीय विकास खण्ड के अंतर्गत चेरवाडीह से करईल पंचायत भवन तक लगभग 2.5 किलोमीटर सड़क का पिचिंग का कार्य चल रहा है। जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की साफ सफाई नहीं की जा रही है और न ही मानक के अनुसार तारकोल का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने ऋतिक की अगुवाई में निर्माणदायी विभाग के खिलाफ करईल में जोरदार प्रदर्शन कर जाँच की मांग करते हुए संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करते हुए गुणवत्तापरक कार्य कराने की मांग किया है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से भूपेंद्र, आदित्य, राजकुमार, मेघनाथ, लल्लन, अभिषेक आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुनील जायसवाल ने कहा कि सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप गुणवत्ता परक होनी चाहिए किसी भी दशा में मानक की अनदेखी बर्दास्त नहीं होगी। इस बावत पीडब्लू डी के जे. ई से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने मौके पर जाकर देखने व शिकायतकर्ताओं के उपस्थिति में मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराने का अश्वासन दिया।


