
संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
अनपरा सोनभद्र। नि०प्र०: जनपद की युवा शक्ति को शिक्षा के साथ साथ नेतृत्व क्षमता से संवारने में अपनी महत्वपूर्व भूमिका का निर्वाह करने में सक्षम और उच्च शिक्षा को समर्पित अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में आज विकसित भारत युवा संसद का आग़ाज़ हुआ। बताते चलें कि भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय ने देश के युवाओं को नेतृत्व की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए देश भर में दिनांक १५ फरवरी से ३१ मार्च,२०२५ तक युवा संसद आयोजित करने की कार्ययोजना बनाई है जिसमें देश भर के युवाओं को विकसित भारत की संकलपना पर अपने विचार प्रकट करने हेतु मंच प्रदान किया जाएगा। इस उद्देश्य से देश भर में कुल तीन सौ नोडल केन्द्र बनाए गये हैं और जनपद सोनभद्र तथा चन्दौली जनपदों के युवाओं को मंच प्रदान करने के लिए अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनपरा-सोनभद्र को नोडल केन्द्र बनाया गया है।
महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक २० मार्च को संविधान की साक्षी में मां सरस्वती और पूज्यपाद अघोरेश्वर के पुष्पार्चन और महाविद्यालय की सांस्कृतिक परम्परानुसार हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो० शोभा गौड़, कुलपति मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय ने प्राशासनिक व्यस्तता के कारण अपना शुभकामना संदेश भेज कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वहीं सम्मानित अतिथि के रूप मे प्रो० बाला लखेन्द्र, प्रोफेसर आफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन मंचस्थ रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी पिपरी डाॅ० अमित कुमार सिंह तथा दिनेश बियर मंच पर उपस्थित रहे। लोकतंत्र के इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता श्रीमती राधिका पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद सोनभद्र ने की। मंचस्थ अतिथियों के स्वागत-अभिनन्दन की औपचारिकता के बाद मंचस्थ अतिथियों का अभिभाषण हुआ। मुख्य अतिथि प्रोफेसर बाला लखेन्द्र ने कार्यक्रम की उपादेयता सिद्ध करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय युवा नीति और संविधान के मूल उद्देश्यों पर बल दिया तथा युवाओं से प्रगतिशील होने की दशा में पीछे मुड़ कर न देखने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि डाॅ० अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी पिपरी ने अपने अभिभाषण में सहज स्वीकार्यता और आचरण में अनुशासन को लोकतन्त्र का आधार बताया साथ ही प्रतिमान परिवर्तन के माध्यम से बेहतर भविष्य के निर्माण पर बल दिया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका पटेल ने युवाओं की नेतृत्व क्षमता बढ़ाने में युवा संसद के आयोजनों की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा विकास की धारा से जुड़ने हेतु युवाओं का आह्वान किया। बताते चलें कि उक्त कार्यक्रम में जनपद सोनभद्र और चन्दौली के लगभग सवा सौ युवा सांसद प्रतिभाग कर रहे हैं और महाविद्यालय के सभागार को अस्थाई संसद का स्वरूप दिया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम में आगन्तुक अतिथियों के क्रम में प्रो० देवेन्द्र पाण्डेय, प्रो० अनिरुद्ध सिंह, प्रो० सन्तोष पाण्डेय, इं० आर० पी० सोनकर, सेवानिवृत्त विशेष न्यायाधीश डाॅ० ओमप्रकाश सिंह के अतिरिक्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के यूथ आइकन सुमित सिंह तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक शिव प्रताप जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य और कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष डाॅ० अजय विक्रम सिंह ने अतिथि परिचय तथा अतिथियों का स्वागत भाषण किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ० नीलकण्ठ मिश्र ने किया। महाविद्यालय की उप प्राचार्या डाॅ० प्रीति मौर्य के कुशल संचालन में कार्यक्रम को गति प्रदान की।
उद्घाटन सत्र के बाद सदन का संचालन प्रारम्भ हुआ तथा अनूप कुमार द्विवेदी ने स्पीकर के रूप में सदन चलाया। युवा संसद के इस सत्र में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर युवा सांसदों की परिचर्चा हुई। कार्यक्रम में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष डाॅ० आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित कार्यकारिणी की सभी समितियों के संयोजक तथा सदस्य उपस्थित रहे। सदन की कार्यवाही देखने के लिए महाविद्यालय के विचक्षण विद्यार्थी, विद्वान प्राध्यापकों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति से दर्शक दीर्घा खचाखच भरी थी। समाचार लिखने तक युवा संसद की कार्यवाही चलती रही तथा इसे अगले दिन तक के लिए स्थगित कर कार्यवाही अस्थाई सचिवालय को प्रेषित करने के बाद सभा विसर्जित कर दी गयी।
संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ० अजय विक्रम सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम से राष्ट्र के युवाओं में विकसित भारत की संकल्पना और स्वरूप का एक खाका बनेगा जो प्रधानमंत्री जी के विज़न-२०४७ को मूर्त होने में सहयोगी होगा।

