ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने अवगत कराया है कि केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री भारत सरकार हरदीप सिंह पुरी जी का जनपद सोनभद्र में भ्रमण कार्यक्रम 22 मार्च,2025 को निर्धारित है। मंत्री भारत सरकार 22 मार्च, 2025 को मध्यान्ह 12.00 बजे सर्किट हाउस में आगमन होगा, अपरान्ह 12.15 बजे सर्किट हाउस में पार्टी के कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगें, इसके पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय में आगमन होगा, अपरान्ह 12.20 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगें, इसके बाद मंत्री जी कार्यान्वयन के लिए स्वीकृत परियोजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण करेंगें। मंत्री जी 01.10 बजे मेडिकल कालेज सोनभद्र के प्राचार्य को लाइफ सपोर्ट मेडिकल वैन की चाबी भेंट करेंगें, इसके पश्चात मंत्री जी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेंगें, अपरान्ह 02.00 बजे मंत्री जी का विशिष्ट स्टेडियम तियरा में आगमन होगा, इसके पश्चात प्रतिभागियों के साथ लंच भी करेंगें, उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अवनीश कुमार अवस्थी एवं मंत्री भारत सरकार द्वारा आयोजित कायक्रम को सम्बोधन किया जायेगा, इसके पश्चात मंत्री जी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस-वार्ता करेंगें, तत्पश्चात अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगें।

