
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र बैंक व उसके आसपास की जा रही चेकिंग।
समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों सहित गठित पुलिस टीमों द्वारा बैंक व उसके आसपास की जा रही चेकिंग।
बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों व अलार्म की भी परखी गई व्यवस्था।
आमजन को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति कराया गया आश्वस्त।
बैंक ड्यूटी पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
सोनभद्र। जनपद में स्थित बैंकों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले सभी बैंक/ पोस्ट ऑफिस/ ग्राहक सेवा केंद्र व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/ सर्राफा बाजार, वित्तीय संस्थान की सुरक्षा एवं लूट की घटना को रोकने, टप्पेबाजों पर नजर रखने इत्यादि के दृष्टिगत भ्रमणशील होकर लगातार चेकिंग/सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत बैंक प्रबंधकों से वार्ता की गयी तथा आपातकालीन सुरक्षा उपकरणों की चेकिंग की गयी तथा अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को आवश्यक हिदायत दी गयी । इस दौरान बैंक सुरक्षा ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

