
संवाददाता। विशाल गुप्ता।
बीजपुर(सोनभद्र)रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग पर नेमना चेतवा जंगल के बीच लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार ने विभाग द्वारा निर्धारित ऊंचाई से एक फीट कम ऊँचा पुल निर्माण कर दिया बर्तमान समय मे सड़क से पुल नीचे होने के कारण अब पुल पर बारिश का पानी इकठ्ठा हो रहा है।सूत्र बताते हैं कि सम्बन्धितों की मिली भगत से एक फीट कम ऊँचा पुल निर्माण के बाद आनन फानन में विभाग से पेमेंट भी करा लिया गया और कार्यदायी संस्था ने एक फीट कम ऊँचा पुल बना कर लाखों रुपए बंदर बांट कर लिया।जानकारी लेने पर ठेकेदार ने कहा कि कुछ कम ऊंचा जरूर बन गया है लेकिन जब सड़क पेंटिंग का कार्य होगा तब गिट्टी और तारकोल से ऊंचाई पूरी कर ली जाएगी कहा गया कि 10 किलोमीटर सड़क पेंटिंग कार्य भी हमको मिला है पुल पर गिट्टी तारकोल भर कर मानक के अनुसार बना दिया जाएगा।वहीं नेमना गाँव के पास उसी ठेकेदार द्वारा दूसरे पुल के निर्माण कार्य मे टूल्स टेकल मशीन और उपकरण के अभाव में निर्माणाधीन पुल की प्रगति सुस्त गति से चल रहा है वहीं डायवर्जन मार्ग पर ठेकेदार द्वारा पानी छिड़काव न करने से आवागमन में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है जहाँ कभी भी लोग दुर्घटना के शिकार बन सकते हैं।जेई विनोद भारती ने कहा तीन मीटर ऊँचा पुल बनाना था अगर कम है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

