
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
डाला सोनभद्र। नगर में स्थित शहीद स्मारक परिसर में सोमवार को दोपहर बारह बजे डाला नगर के पत्रकारों ने एकत्रित होकर सीतापुर के दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की सरेराह बदमाशो द्वारा गोलीमार कर की गई हत्या को लेकर शोक सभा आयोजित किया गया। जहां पत्रकारों ने शोक व्यक्त करते हुए आक्रोष जताया वहीं पत्रकारो ने कहा कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले बदमाशो के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई जहां पत्रकारो ने कहा कि एक पत्रकार निडर एवं निर्भीक होकर किसी भी मामले का घपलेबाजी व घोटाले को अपनी कलम के माध्यम से खुलासा करता है तो बदमाशों द्वारा पत्रकार को निशाना बना लिया जाता है और उसकी हत्या कर दी जाती है जिसके कारण पत्रकारो को अपनी जान गवानी पड़ती है।उत्तर प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि अब बदमाशो को न तो कानून ब्यवस्था से डर है और ना ही पुलिस से।गोली लगने से हुई मौत से पत्रकार आहत हैं।पत्रकारो ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि बदमाशो को पकड़ कर उन सबको फांसी पर लटकाया जाए। नगर के पत्रकारों ने सामुहिक रूप से एक स्वर में पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की व बच्चों की सम्पूर्ण शिक्षा दिलाने की मांग की तथा पत्रकारों की स्वतंत्रता, सुरक्षा और संरक्षण के लिए अलग से आयोग गठन किये जाने की मांग की। इस दौरान पर प्रेस क्लब डाला के अध्यक्ष सनोज तिवारी, आज ब्यूरो चीफ लल्लू प्रसाद सैयद आरिफ,मनोज तिवारी अनिल कुमार अग्रहरि, गिरीश तीवारी, के के पांडे,राजकिशोर गुप्ता, अर्जुन सिंह अनिकेत श्रीवास्तव, मिथिलेश भारद्वाज, अभिषेक शर्मा, लल्लू प्रसाद, आदि लोग मौजूद रहे।
