
संवाददाता राजन जायसवाल
कोन /सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के रामानंद पब्लिक स्कूल की बस मिश्री से कोन की तरफ बच्चों को ले जा रही बस ने एक पीपल के पेड़ में टक्कर गई बस पेड़ से टकराने से चालक समेत बच्चे घायल हो गए । घायल बच्चों को सरकारी अस्पताल में डॉक्टर न होने के कारण प्राइवेट अस्पताल में अच्छे एवं बेहतर इलाज के लिए बच्चों को ले जाया गया जहा बच्चों का इलाज किया जा रहा है पूरा मामला कोन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है रामानंद संकल्प पब्लिक स्कूल कोन सोनभद्र की बताई जा रही है बस।

