
संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
अ.भा.ख.म.संघ के और एक प्रयास को मिली सफलता l संगठन की मांग पर कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा एतिहासिक निर्णय लिया गया है l
सोनभद्र। आप सभी को विदित है कि कोल इंडिया में कार्यरत लगभग 17,000 महिला कर्मियों के वेलफेअर को ध्यान में रखते हुए अ.भा.ख.म.संघ द्वारा पूर्व से महिलाओं के लिए एक अलग समिति का निर्माण कर उस समिति का मुख्य महिला अधिकारी को रखने की मांग की जा रही हैं l हाल ही में दिनांक 25 फरवरी 2025 को कोलकात्ता में संपन्न हुए कोल इंडिया के अपेक्स जेसीसी की बैठक में के लक्ष्मा रेड्डी द्वारा उठाए गए मुद्दे पर आखिकार कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा मुहर लगाई गई है कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा आज दिनांक06.03.2025 को आदेश पत्र जारी कर सभी अनुषंगी कंपनी में Women Welfare Committee गठन करने का आदेश जारी किया गया है l बी एम एस के कोयला प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी ने इस बहुप्रतीक्षित माँग को स्वीकार कर आदेश निकालने हेतु कोल इंडिया को धन्यवाद देते हुए शीर्ष प्रबन्धन का आभार जताया ।

