संवाददाता। अखिलेश कुमार सिंह।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 09.01.2025 को संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम परसिया से चरकोनवा नगर के रास्ते पर बहदग्राम 09 कि0मी0 दक्षिण पूर्व से 01 नफर गांजा तस्कर अभियुक्त दिनेश उर्फ राहुल पुत्र स्व0 परमेश्वर निवासी बभनवाँ थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष के कब्जे से कुल 2 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पन्नूगंज पर मु0अ0सं0-07/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*बरामदगी का विवरण-*
अभियुक्त के पास से 02 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण-*
दिनेश उर्फ राहुल पुत्र स्व0 परमेश्वर निवासी बभनवाँ थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 कुँवर सिंह थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र ।
2. का0 भूपेन्द्र पाण्डेय थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र ।
3. का0 रामजीत बिन्द थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र
।