ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। दिनांक-09.01.2025 को पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र के मुख्य गेट पर बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा स्थापित नवीन एटीएम के उद्धाटन के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक गंगा सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को पुष्प-गुच्छ भेट कर सम्मानित किया गया। तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने स्थापित नवीन एटीएम का फीता काटकर उद्धाटन किया। उद्धाटन के अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का अभिवादन किया गया एवं बैंक की ओर से अपनी शुभकामनाएं दी गयी। उन्होनें पुलिस कर्मियों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा आपको हर सहयोग देने के लिए तैयार है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने पुलिस कर्मियों के लिए विशेष स्कीम वाला खाता तैयार किया है। मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों के सहयोग के लिए उन्होनें सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि पुलिस लाइन में एटीएम खुलने से पुलिस कर्मियों को सहूलियत मिलेगी और वो अपने खाते से पैसे की निकासी आसानी से कर सकेंगे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम, वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक गंगा सिंह, ऋषि कुमार, अभिषेक कुमार, बैंक के शाखा प्रबंधक आलोक कुमार, इमरान अहमद, पुष्प राज के साथ अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।