संवाददाता।मिथिलेश कुमार भारद्वाज
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बारी से शुक्रवार शाम को 9 वर्षीय बालक पतंग के चक्कर में खेलते-खेलते भटककर डाला बारी से कोटा ग्राम पंचायत के टोला नवटलिया पहुंच गया था जहा प्रकाश मिस्री नौवटलिया निवासी की नजर पड़ी तो उसने बालक से नाम पता पुछने पर बालक नहीं बता पाया जिसके उपरांत बालक को खाना खिला पिला कर रात में अपने घर रख लिया गया और इस बात की चर्चा क्षेत्र में फैला दिया गया दुसरे दिन बालक के माता मुन्नी देवी पत्नी देवी दयाल निवासी बाड़ी डाला ने इसकी सूचना डाला चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह को दी गई पुलिस द्वारा अग्रीम कारवाई करते हुए जहा स्थानीय लोगों के सहयोग से नितेश उम्र लगभग 9 वर्ष पुत्र देवी दयाल को प्रकाश मिस्री नौवटलिया निवासी के पहुंचकर ले आया गया और लड़के के माता को सही सलामत सुपुर्द किया गया अपने लड़के को पा उसकी माता काफी प्रसन्न हुई।