संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन/ सोनभद्र – के सिंदुरिया गांव में संचालित हो रहे अनुष्ठानिक रामलीला कार्यक्रम का समापन माता सीता प्रभु श्री राम के विवाह के साथ संपन्न हुआ विवाह में सिंदुरिया शिव मंदिर से बारात निकली रामलीला स्थल तक आई पूरे गांव के लोगों ने बारात का स्वागत किया अनेकों राजा महाराजा बारात में सम्मिलित हुए वैदिक रीति नीति से प्रभु श्री राम का सीता माता के साथ विवाह कराया गया गांव के नर नारी उनके पांव पूजन किया चारों भाई एक साथ मिथिला नरेश महाराज जनक जी की चारों कन्याओं के साथ परिणय बंधन में बांधे विवाह के समय जितने भी श्रद्धालु उपस्थित थे उनको प्रभु श्री राम को भोग लगा हुआ प्रसाद मिष्ठान के रूप में वितरित किया गया तथा एक भव्य भंडारा का आयोजन हुआ समिति के लोगों ने हवन करने के पश्चात भंडारे में आए हुए सभी श्रद्धालुओं को भोजन महाप्रसाद पंक्ति में बैठकर बड़ी श्रद्धा पूर्वक ग्रहण कराई तथा अगले वर्ष के आयोजन के लिए बड़ी श्रद्धा से प्रतीक्षा रत रहते हुए अपने घर को प्रस्थान कियेमौके पर रामलीला समिति अध्यक्ष सुरेश पांडेव्यास जी मुरली तिवारी राम गोपाल तिवारी विद्या शंकर पांडे रामनारायण पांडे श्रीराम पाण्डेय प्रभुनारायन पांडे राम जानकी पांडे प्रेम शंकर पांडे युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विशाल पांडे विजय शंकर पांडेय समस्त पांडे परिवार मौजूद है