संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन सोनभद्र। आवेदक राहुल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गंगटी पोस्ट अदलगंज थाना चोपन जनपद सोनबद्र का मोबाइल कहीं खो गया था, जिसकी सूचना आवेदक द्वारा थाना चोपन पुलिस को दी गयी तो पीड़ित के खोये हुये मोबाइल की डिटेल यूपी कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से https://www.ceir.gov.in/ पोर्टल पर दर्ज कराया गया । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/ गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थानों पर मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक- 19.12.2024 को थाना चोपन पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये मल्टीमीडिया मोबाइल फोन (Vivo Y56 5G) को सफलता पूर्वक बरामद कर मोबाइल स्वामी राहुल पुत्र कृष्ण कुमार को सुपुर्द किया गया । जिसपर मोबाइल स्वामी एवं आमजन द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
*बरामद करने वाली टीम का विवरण –*
1.प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना चोपन सोनभद्र ।
2.कम्प्यूटर आपरेटर सुशील कुमार थाना चोपन सोनभद्र ।
3.का0 सुनील कुमार यादव थाना चोपन सोनभद्र ।
4.का0 सुभाष चन्द्र भारती थाना चोपन सोनभद्र।