महोबा. महोबा में खन्ना थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाईवे 86 पर तेज रफ्तार डंपर ने कार सवार लेडी कांस्टेबल को जोरदार टक्कर मार दी. भीषण दर्दनाक सड़क हादसे में 8 माह की गर्भवती लेडी कांस्टेबल निशि अग्निहोत्री की दर्दनाक मौत हो गई जबकि ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी डंपर ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ शुरू कर दी है. दर्दनाक हादसे से पुलिस परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.
महोबा के खन्ना थाने में तैनात लेडी कांस्टेबल निशि अग्निहोत्री मंगलवार दोपहर को ही झांसी से इलाज कराकर महोबा आई थी. पेट में 8 में का गर्भ होने के चलते अचानक दर्द हुआ तो वह इलाज के लिए महोबा आई थी. इलाज करा कर वापस थाने जा रही थी तभी थाने से महज 3 किलोमीटर दूर लेडी कांस्टेबल की कार को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गई है. साथ ही कार ड्राइवर बंटी की हालत नाजुक बनी हुई है.
महोबा एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि महिला आरक्षी करीब 8 माह की गर्भवती थी. वह अवकाश पर जाकर आज ही झांसी से वापस लौट चुकी थी मगर शाम को पेट में दर्द होने के चलते वह डॉक्टर के पास गई हुई थी. अचानक थाने पहुंचने से पहले ही वह एक बेहद दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई हैं जिसमें उनकी मौत हो गई है. महिला आरक्षी के पति झांसी जनपद के प्रेम नगर थाने में तैनात हैं. मामले की सूचना उनके परिजनों को भी दे दी गई है.
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 23:56 IST