संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-24 से सम्बन्धित सभी तैयारियां ससमय कर ली जाये पूर्ण-जिलाधिकारी।
सोनभद्र।जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-24 के तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा ड्यूटी में जिन भी सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है, वे सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लेंगें, इस परीक्षा हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट केन्द्र व्यवस्थापक सह केन्द्र व्यवस्थापक, परीक्षा सहायक की तैनाती की जायेगी, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक सह केन्द्र व्यवस्थापक तैनात किये जायेंगें। पी0सी0एस0 प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी, प्रत्येक केन्द्र के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये जायेंगें, परीक्षा की सूचिता पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है, परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के तलासी का कार्य पुलिस कार्मिकों द्वारा किया जायेगा, पुलिस कार्मिकों के अतिरिक्त परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की भी संघन तलासी ली जायेगी, परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व बायोमेट्रिक डाटा, आईरिश स्कैन कैप्चरिंग का कार्य भी कार्यदायी संस्था द्वारा किया जायेगा, स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उक्त कार्य कार्यदायी संस्था के कार्मिकों द्वारा पूर्ण निष्ठापूर्वक किया जाये, जिससे कि कोई भी अभ्यर्थी किसी प्रकार की निषिद्ध सामग्री के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश न सकें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, लोक सेवा आयोग समन्वय प्रेक्षक दुर्गेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।