संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। महामहिम राज्यपाल महोदया आनन्दी बेन पटेल का जनपद में आगमन 18 दिसम्बर, 2024 को अपरान्ह 02.00 बजे एन0टी0पी0सी0 रिहन्द में हेलीपैड पर होगा, महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा अपरान्ह 04.00 बजे से एन0टी0पी0सी0 रिहन्द बीजपुर के सभागार में विकास योजनाओं से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। दिनांक 19 दिसम्बर,2024 को सेवाकुंज आश्रम चपकी में प्रातः 09.15 बजे पहुंचेंगी, इसके पश्चात महामहिम द्वारा परम्परागत आदिवासी वनवासी समाज के लोगों को वनाधिकार पट्टे के खतौनी का वितरण व आंगनबाड़ी महिलाओं को किट का वितरण करेंगीं, इसके पश्चात महामहिम अपने गन्तव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेंगी।