संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट सोनभद्र। हिंडालको सी.एस.आर, रेणुकूट ने “लाइफ ऑन व्हील्स नामक एक अनूठी परियोजना की शुरुआत की है जिसमें ट्रक चालकों के जीवन, उनकी चुनौतियों और उनके समग्र कल्याण पर केंद्रित है। यह परियोजना भारत के परिवहन क्षेत्र में कार्यरत लाखों ट्रक चालकों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। परियोजना का उद्देश्य ट्रक चालकों के मानसिक और शारीरिक से जुड़े मुद्दों को उजागर करना और उनके समाधान की दिशा में ठोस प्रयास करना है। इस परियोजना का शुभारंभ हिण्डाल्को रेणुकूट के मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह ने किया। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथिगण के तौर पर सी.एस.आर कॉर्पोरेट प्रमुख अविजित कुमार, लॉजिस्टिक्स प्रमुख रवि गुप्ता, सी.एस.आर क्लस्टर प्रमुख अनिल झा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने कार्यक्रम में आए ड्राइवर्स को सम्बोधित करते हुए परियोजना के महत्व को बताया की कैसे ये ट्रक ड्राइवर्स के जीवन के समग्र कल्याण पे काम करेगा।
कार्यक्रम में आये सभी 80 ट्रक ड्राइवर्स का निशुल्क स्वास्थ जांच विशेषज्ञ डॉक्टर्स के द्वारा किया गया जिसमे ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर ,आई स्क्रीनिंग, एच आई वी जांच के साथ- साथ उनको निशुल्क दवा भी वितरण की गई। कार्यक्रम में उनको सड़क सुरक्षा पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। क्रार्यक्रम के आयोजकों के रूप में सी.एस.आर, रेणुकूट विभाग से सुभाशीष चक्रवर्ती, सचिन सिंह, प्रदीप सोनी मौजूद रहे।