नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ने अपकमिंग फिल्म ‘मस्ती 4’ की शूटिंग शुरू कर दी है. यह एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी है. ‘मस्ती 4’ में आफताब के अलावा रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे. अफताब शिवदासानी ने सोशल मीडिया पर ‘मस्ती 4’ के पहले दिन की शूटिंग की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है.
आफताब शिवदासानी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरों की झलक दिखाई है. पहली फोटो में वह एक क्लैपबोर्ड पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिस पर ‘मस्ती 4’ लिखा हुआ है. दूसरी तस्वीर में वे अपने को-एक्टररितेश देशमुख के साथ पोज दे रहे हैं. एक और तस्वीर में दिग्गज एक्टर जितेंद्र टीम के साथ पोज देते हुए नजर आर रहे हैं.