नई दिल्ली. भारत के उदीयमान शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने देशवासियों को झूमने का मौका दिया है. 18 साल की उम्र में गुकेश ने इतिहास रच दिया.वह शतरंज की दुनिया के सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बने. उन्होंने 14 बाजियों के फाइनल में लिरेन को मात देकर खिताब अपने नाम किया. विश्वनाथन आनंद के बाद गुकेश दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. गुकेश् के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद लोग उनकी निजी जिंदगी के बारे में जाने को उत्सुक हैं. इस युवा ग्रैंडमास्टर की फैमिली लाइफ कैसी है, इसको लेकर भी लोग जानना चाहते हैं. एक बार जब गुकेश ने उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही मासूमियत से इसका जवाब दिया था. गुकेश का वो पुराना वीडियो इस समय वायरल है.
चेसबेस इंडिया से बातचीत में जब डी गुकेश (D Gukesh) से पूछा गया कि क्या आपकी कोई गर्लफ्रेंड है? इस पर 18 साल के गुकेश खिलखिला उठते हैं. उनके फेस पर बड़ी सी स्माइल दिखती है. फिर वो जवाब देते हैं कि नहीं, अभी कोई नहीं है. इसके बाद गुकेश के सामने फिर दूसरा सवाल ये दागा जाता है कि क्या गर्लफ्रेंड होने से उनके खेल पर असर पड़ेगा, इस सवाल के जवाब में गुकेश कहते हैं कि संभवत: इससे आप चेस से दूर हो सकते हैं. मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मुझे नहीं लगता कि इसके बारे में सोचने का यह सही उम्र है.’
17 दिन में 11 करोड़…18 की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन की ताबड़तोड़ कमाई, नेटवर्थ पहुंचा 20 करोड़ के पार
14वीं बाजी जीतकर बने वर्ल्ड चैंपियन
डी गुकेश ने बुधवार को पहली बार वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप अपने नाम की. उन्होंने फाइनल में गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराया. दोनों खिलाड़ी 13 बाजी के बाद 6.5-6.5 अंकों के साथ बराबरी पर थे. 14वीं बाजी निर्णायक साबित हुई. डी गुकेश ने 14वीं बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए जीत दर्ज की. चीन के डिंग लिरेन ने 58 चालों के बाद हार मान ली. इसके साथ ही उन्होंने गैरी कास्पोरोव के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रूस के गैरी कास्पोरोव 22 साल की उम्र में पहली बार वर्ड चैंपियन बने थे.
आंखों से छलक पड़े आंसू
वर्ल्ड चैंपियन बनते ही डी गुकेश की आंखों से आंसू छलक आए. वे खुशी से रो पड़े. डी गुकेश को इस जीत से 11.45 करोड़ रुपए की प्राइज मिली. इसके साथ गुकेश की नेटवर्थ 20 करोड़ के पार पहुंच गई.गुकेश 5 बार के विश्व चैंपियन दिग्गज विश्वनाथन आनंद के शिष्य हैं. वह आनंद की अकादमी में चेस की ट्रेनिंग लेते हैं.
Tags: D Gukesh, World Chess Championship
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 08:48 IST