संवाददाता। राजेश कुमार पाठक।
-हर कक्षा से एक बालक कक्षा नायक और एक बालिका कक्षा नायिका के रूप में चयनित।
सोनभद्र।पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र में डॉक्टर बृजेश महादेव ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवां सोनभद्र द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के कक्षा नायकों का चयन बच्चों के सहयोग से किया गया। हर कक्षा से एक बालक कक्षा नायक और एक बालिका कक्षा नायिका के रूप में चयनित हुई। ब्लाक स्काउट शिक्षक डॉक्टर बृजेश महादेव ने बताया कि कक्षा नायक और कक्षा नायिका के रूप में चयन क्रमशः कक्षा 8 से कृष्ण कुमार और रीना, कक्षा 7 से सानू और हीरावती, कक्षा 6 से इंद्रजीत और रूपा, कक्षा 5 से अभिमन्यु और लक्ष्मी, कक्षा 4 से विकेश और अंजना, कक्षा तीन से राहुल और वंदना, कक्षा 2 से विलेश और रोशनी तथा कक्षा एक से रंजीत और नीतू का सर्व सम्मति से किया गया है। इस अवसर पर पवन कुमार सिंह, शिव शंकर मसराम, उर्मिला देवी, मनीषा देवी ने सभी कक्षा नायकों को शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष लवकुश पोयम ने बच्चों को आशीर्वचन दिया। अंत में सभी निर्वाचित कक्षा नायकों को डॉक्टर बृजेश महादेव द्वारा शपथ दिलाया गया।