नई दिल्ली. भारत के शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की 13वीं बाजी में जीत के बेहद करीब थे. सफेद मोहरों से खेल रहे गुकेश ने चीनी प्रतिद्वंद्वी डिंग लिरेन पर दबाव बना रखा था. शतरंज के जानकारों को उम्मीद थी कि डी गुकेश इस स्थिति का फायदा उठाएंगे और बाजी जीतेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गत चैंपियन डिंग लिरेन ने दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाजी ड्रॉ करा ली. दोनों खिलाड़ी 69 चाल के बाद ड्रॉ के लिए राजी हो गए. गुकेश और लिरेन अब 13 बाजी के बाद 6.5-6.5 अंकों के साथ बराबरी पर हैं.
सिंगापुर में खेली जा रही वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में अब सिर्फ एक बाजी बाकी है. जो भी खिलाड़ी 14वीं बाजी जीतेगा, वह विश्व चैंपियन बन जाएगा. डिंग लिरेन सफेद मोहरों से खेलेंगे और इसलिए वे थोड़े फायदे की स्थिति में रह सकते हैं. अगर 14वीं बाजी ड्रॉ होती है तो फिर चैंपियन का फैसला टाइब्रेकर से होगा.
अगर 18 साल के डी गुकेश 14वीं बाजी जीतते हैं तो शतरंज की दुनिया के सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बन जाएंगे. इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर है क्योंकि दोनों खिलाड़ियों के बीच उम्र का फासला लगभग दोगुना है.
अब तक के मुकाबलों पर नजर डालें तो 32 वर्षीय लिरेन ने पहली बाजी जीती थी. इसके बाद गुकेश ने तीसरी बाजी अपने नाम कर बराबरी हासिल की थी. इसके बाद दोनों ग्रैंडमास्टर्स ने लगातार सात ड्रॉ खेले. फिर भारतीय खिलाड़ी ने 11वीं बाजी जीतकर 6-5 की बढ़त ले ली थी. लेकिन लिरेन ने अगली ही बाजी में डी गुकेश को हराकर बराबरी हासिल कर ली. अब 13वीं बाजी के बाद भी दोनों खिलाड़ी बराबरी पर बने हुए हैं.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 20:11 IST