नई दिल्ली. क्या दुनिया को दूसरा उसैन बोल्ट मिल गया है. यह बात कोई और नहीं, खुद उसैन बोल्ट कर रहे हैं. दुनिया के सबसे तेज इंसान उसैन बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया के एथलीट के बारे में कहा है कि वह मेरे जैसा लगता है. बोल्ट ने यह बात तब कही, जब गाउट गाउट ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलियाई स्कूल चैंपियनशिप में 20.04 सेकंड में 200 मीटर की रेस पूरी कर 1968 ओलंपिक में पीटर नॉर्मन का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया.
16 साल के गाउट गाउट की की तुलना जमैका के महान एथलीट उसैन बोल्ट से की जा रही है. गाउट गाउट इस साल अगस्त में पहली बार तब सुर्खियों में आए थे जब अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में 200 मीटर में सिल्वर मेडल जीता था. अब उन्होंने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन स्कूल चैंपियनशिप में 20.04 सेकंड में 200 मीटर की रेस जीत ली.
उसैन बोल्ट ने गाउट गाउट के इस प्रदर्शन की सिर्फ कुछ शब्दों में तारीफ की, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जो यह संकेत देता है कि जमैकन एथलीट ने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘वे वैसे ही दिखते हैं, जैसे मैं युवावस्था में था.’ सब जानते हैं कि उसैन बोल्ट के नाम 9.58 सेकंड में 100 मीटर की रेस पूरी करने का विश्व रिकॉर्ड है. उनके नाम ओलंपिक में 8 गोल्ड और वर्ल्ड चैंपियनशिप में 11 गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड भी है.
कौन हैं गाउट गाउट
गाउट गाउट का जन्म 2007 में ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में हुआ. उनके माता-पिता सूडानी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में आकर बस गए थे. गाउट गाउट 15 साल की उम्र में भी कमाल कर चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में अंडर-18 की 200 मीटर रेस जीती थी.
Tags: Sports news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 22:21 IST