संवाददाता। रविशंकर पाण्डेय।
सोनभद्र। विकास खंड परिसर चतरा कृषि विभाग द्वारा कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला/गोष्टी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी चतरा लाल जी शुक्ल के द्वारा किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें सर्वप्रथम राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी सौरभ कुमार सिंह द्वारा बीज भंडार से वितरित बीजों एवं बीज की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गोष्ठी में आए हुए विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर कुमार खन्ना द्वारा कृषकों को वैज्ञानिक खेती समेकित कीट एवं रोग प्रबंधन गेहूं एवं दलहन, तिलहन की उन्नतशील खेती के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित कृषकों को दिया कार्यक्रम में उपस्थित प्रगतिशील कृषक शिव प्रकाश सिंह द्वारा कृषकों से वैज्ञानिक पद्धति से खेती उच्च एवं प्रमाणित बीज का चयन एवं अन्य विभागीय योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए कृषकों से आग्रह किए पशुपालन विभाग के अधिकारी ने पशुपालकों को विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया उसके बाद सहायक विकास अधिकारी (कृषि) राकेश कुमार सिंह द्वारा कृषि विभाग, उद्यान विभाग के लाभप्रद योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इस मौके पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी अखिलेश सिंह, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अनूप रावत, कृषि विभाग के नरेंद्र पाल, आदर्श कुमार सिंह एवं प्रगतिशील कृषक राजबली सिंह, विद्यापति मौर्य, महेंद्र प्रताप, देव कांत, दशरथ मौर्य, सिद्धनाथ मौर्य के साथ साथ लगभग 200 कृषकों ने प्रतिभाग किया।