संवाददाता। विशाल गुप्ता।
बीजपुर(सोनभद्र) म्योरपुर ब्लाक के दुरूह ग्रामीण इलाके में हाड़ कपाऊँ ठंड ने दस्तक दे दिया है पशु पक्षी सहित इन्शान ठंड से बचाव के उपाय खोज रहे है। ग्रामीण इलाके से परियोजना में काम करने वाले श्रमिकों की सबसे खराब स्थित है सुबह काम पकड़ने के चक्कर मे जरहा, चेतवा, नेमना, सेवकामोड,बकरिहवा, बीजपुर,सिरसोती,डोडहर,सहित अनेक स्थानों सहित बस स्टैंड पर अलाव की ब्यवस्था न होने के कारण हाड़कपाऊ ठंड में बस पकड़ने या साधन की तलाश में लोगों को घण्टों इंतजार करना पड़ता है। ग्रामीणों ने क्षेत्र के प्रत्येक चट्टी चौराहे पर तहसील प्रशासन से अलाव जलाने की माँग की है।इसबाबत बीजपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्राम गुप्ता ने कहा कि हमारे पास लकड़ी की कोई ब्यवस्था नही है अलाव तहसील प्रशासन जलवायेगा। जानकारी के लिए तहसीलदार दुद्धि के नम्बर पर फोन कर जानकारी चाही गयी लेकिन उनका सुयूजी नम्बर बन्द था जिसके कारण सटीक जानकारी नही मिल पायी कि अलाव कौन जलवायेगा।