गोपालगंज. कबड्डी खेलने की शौकीन लड़कियों के लिए यह सुनहरा अवसर है. कबड्डी खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म मिलने जा रहा है. इन खिलाड़ियों को जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलने जा रहा है. यदि आप कबड्डी की खिलाड़ी हैं और उसके सभी नियम कायदों को जानती हैं, तो 8 दिसंबर को गोपालगंज की वीएम फील्ड में पहुंच जाइए.
यहां जिला स्तरीय टीम के चयन के लिए ट्रायल मैच होगा. यदि ट्रायल में अपने आप को बेहतर साबित करती हैं, तो जिला स्तरीय टीम में जगह मिलेगी और यह टीम 14 दिसंबर को राज्य स्तर की प्रतियोगिता खेलने जाएगी.
सीतामढ़ी में होगा स्टेट लेवल कबड्डी प्रतियोगिता
बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वाधान में 50वीं गोल्डन जुबली राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां चल रही है. इसमें राज्य के सभी जिलों से टीम हिस्सा लेगी. कबड्डी खेलने वाली वैसी लड़कियां, जो इस खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं और करियर बनाना चाहती हैं, तो उनके लिए इससे बेहतर अवसर नहीं मिलेगा. राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सीतामढ़ी जिले के डूमरा में स्थित जानकी स्टेडियम में आगामी 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक होगा. इसको लेकर जिलास्तरीय टीम का चयन आठ दिसंबर को होना है.
इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत
गोपालगंज जिला कबड्डी संघ के सचिव कमल कुमार पटेल ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे वीएम फील्ड खेल मैदान में चयन प्रतियोगिता आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि इसमें वे ही बालिका खिलाड़ी भाग ले सकती है, जिनका उम्र एक जनवरी 2005 से लेकर एक जनवरी 2008 के बीच हो तथा और वजन 55 से 60 किलो रहेगा. चयन प्रक्रिया में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को कुछ जरूरी कागजात भी साथ लाना होगा. चयन प्रतियोगिता में शामिल होने वाले लड़कियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो तथा आधार कार्ड के साथ उसकी छायाप्रति भी लाना होगा.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 09:08 IST