संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। जिले, उत्तर प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और नशे की समस्या से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, NTPC रिहंद ने “प्रोजेक्ट संकल्प” के कार्यान्वयन के लिए समाज सेवा और अनुसंधान (SVAR) के साथ समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना के तहत एक समर्पित नशामुक्ति और स्वास्थ्य देखभाल केंद्र की स्थापना की जाएगी, जो इस क्षेत्र में नशे से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करेगा। यह समझौता ज्ञापन NTPC रिहंद के प्रमुख अधिकारियों, पंकज मेदीरत्ता (हेड ऑफ प्रोजेक्ट), बी.के. पांडे (हेड ऑफ एचआर) और संतोष कुमार उपाध्याय (डीजीएम-एचआर) की उपस्थिति में SVAR की टीम के नेतृत्व में हस्ताक्षरित हुआ, जिसमें मनोज कुमार शुक्ला (SVAR के अध्यक्ष), नितेश कुमार यादव (प्रोजेक्ट निदेशक) और वसील खान (प्रोजेक्ट मैनेजर) शामिल थे। यह साझेदारी दोनों संगठनों की सामुदायिक कल्याण और स्वास्थ्य सुधार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रोजेक्ट संकल्प का अनुमानित बजट ₹3.08 crore है, और इसे अगले 12 महीनों में लागू किया जाएगा। यह पहल NTPC रिहंद की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) और सामुदायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। SVAR के साथ मिलकर NTPC इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्र में स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण चुनौतियों को हल करने और नशामुक्त और स्वस्थ समुदायों के निर्माण की दिशा में काम करेगा। इस पहल के साथ-साथ NTPC अपनी लगातार CSR गतिविधियों के जरिए समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने के अपने उद्देश्य को पुनः स्थापित कर रहा है।