नोएडा. संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे किसानों के कारण लंबा जाम लग जाने के बाद नया अपडेट सामने आया है. यहां किसान नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका इरादा संसद के घेराव का है. यहां प्रदर्शनकारी किसाना नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से आगे बढ़ गए थे. इससे पहले किसानों और ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अफसरों के बीच चर्चा हुई थी. अब बताया जा रहा है कि किसानों को आश्वासन मिला है और वे एक हफ्ते के इंतजार पर तैयार हो गए हैं. किसानों ने एक्सप्रेसवे पर लगाए बैरिकेडिंग हटाने शुरू कर दी है.
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 17:50 IST