संवाददाता। राकेश शरण मिश्र।
(अधिवक्ताओं एवम पत्रकारों ने दी बधाई)
सोनभद्र। कई संगठनों के दायित्व का निर्वहन कर रहे जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता एवम पत्रकार संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र को मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश का प्रदेश संयोजक मनोनीत किया है।मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा प्रदेश संयोजक नियुक्त किए जाने पर श्री मिश्र को जनपद सोनभद्र सहित प्रदेश के अन्य जनपदों के अधिवक्ताओं एवम पत्रकारों में अत्यधिक हर्ष व्याप्त है। जनपद सोनभद्र के अलावा प्रदेश के अधिकांश जनपदों से श्री मिश्र को प्रदेश संयोजक नियुक्त किए जाने पर पत्रकारों एवम अधिवक्ताओं ने बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की है। विदित हो कि श्री मिश्र ने वकालत पेशे के साथ साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपनी लेखनी के माध्यम से सामाजिक समस्याओं एवम पत्रकारों के हितों के लिए लगातार अपनी आवाज बुलंद किया है। श्री मिश्र ने आमजन की समस्या से लेकर अधिवक्ताओं और पत्रकारों की समस्याओं पर निर्भीकता से अपनी लेखनी चलाकर उचाधिकारियो का ध्यान आकर्षित करने का काम किया है । श्री मिश्र को बधाई देने वालो में मुख्य रूप से मीडिया फोरम।ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, पत्रकार भोला मिश्रा, पत्रकार किशन पांडेय, पत्रकार सर्वेश श्रीवास्तव सोनभद्र के वरिष्ठ कर अधिवक्ता संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश संगठन सचिव उमापति पांडेय दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय, दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के महामंत्री फैजान अंसारी, अधिवक्ता राकेश श्रीवास्तव, अधिवक्ता नवीन पांडेय, अधिवक्ता कृष्ण कांत तिवारी, अधिवक्ता आशुतोष कुमार पाठक,अधिवक्ता धीरज कुमार पांडेय, अधिवक्ता अनिल कुमार पांडेय, अधिवक्ता दिनेश कुमार धर, अधिवक्ता अखिलेश दत्त मिश्र, अधिवक्ता प्रदीप धर दिवेदी, अधिवक्ता जनार्दन पांडेय, अधिवक्ता महेश कुमार पांडेय, अधिवक्ता जे एन चौबे सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं और पत्रकारों ने श्री मिश्र को अपनी शुभकामनाएं दी है। श्री मिश्र ने पत्रकार एवम अधिवक्ता साथियों द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए सभी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है।