नई दिल्ली. बॉलीवुड के फेमस एक्टर अभय देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस को देते रहते हैं. अब अभय देओल ने अपनी कुछ अजीबोगरीब तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि फ्लाइट लेट होने से वह बोर हो गए हैं.
अभय देओल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरों को कोलाज बनाकर शेयर किया है. फोटोज में अभय कभी हंसते तो कभी दुखी चेहरा बनाते हुए नजर आ रहे हैं. ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ एक्टर ने तस्वीरों के साथ मजेदार कैप्शन भी दिया. अभय देओल ने लिखा, ‘मुझे दर्द के साथ खुशी पसंद है और म्यूजिक मेरा एयरोप्लेन है. फ्लाइट लेट होने से बोर हो चुका हूं, कैप्शन क्या दूं? चलो देखते हैं.’