नई दिल्ली. सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट (Syed Modi India International Tournament) में लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल मुकाबला जापान के सोगो ओसावा से हुआ. इस मैच में लक्ष्य ने 21-14 से शानदार जीत दर्ज की. लक्ष्य ने इस जीत के साथ फाइनल में एंट्री कर ली है. फाइनल में उनका मैच सिंगापुर के जिया हेंग जेसन से होगा. यह मैच कल 1 दिसंबर को खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट में कई और इवेंट में भी भारत देश का प्रतिनिधित्व करेगा. मिक्स डबल में भारत की ओर से ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो थाईलैंड के डेचापोल पुवारानुक्रोह और सुपिस्सारा पैवसम्प्रान से भिड़ेंगे. वहीं, मेंस डबल में सांई प्रतीक और पृथ्वी कृष्णामूर्ती का मैच चीन की हुआंग डी और लियु यांग से होगा. वूमेंस डबल में भी भारत का मैच चीन से होगा.
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट के वूमेंस सिंगल फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए एंट्री ली. शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधु ने साथी भारतीय और उभरती हुई स्टार उन्नति हुड्डा को सीधे सेटों में 21-12, 21-9 से मात्र 36 मिनट में हराया. सिंधु का मैच फाइनल में वु लियो यू से होगा.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 19:58 IST