अमेठी. यूपी के अमेठी में देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. जहां तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक में फंसकर बाइक करीब 500 मीटर दूर तक घसीटती रही. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.
दरअसल, ये पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र में दुलारी नगर के पूरे बुद्धू देव धर्मकांटा के पास का है. जहां देर शाम बाईक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर ट्रक की चपेट में आ गए. दर्दनाक हादसे में बाइक फंसकर करीब 500 मीटर तक ट्रक के साथ घसीटती हुई, आगे चली गई. जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से स्थिति गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. मृतक की पहचान कृष्ण कुमार दुबे अंधियारी मिश्रौलिया मनकापुर गोंडा के रूप में हुई है. वहीं घायल का नाम दुर्गा प्रसाद दुबे ओमप्रकाश 32 वर्ष है. पुलिस के अनुसार, मृतक की जेब से दर्जनों एटीएम और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुए है. बताया जा रहा है कि एक ट्रक जिसका नंबर यूपी 78 FN 8686 जगदीशपुर की तरफ जा रहा था. जहां जगदीशपुर से लखनऊ की ओर जा रहे बाईक सवार दो युवक पेट्रोल पंप के पास मुड़ते वक्त ट्रक की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए.
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 24:00 IST