विशेष संवाददाता
करोड़ों की लागत से निर्मित सड़क खराब होने का लगाया आरोप
लिलासी/सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली के ग्राम पंचायत नौडीहा के ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम लगभग आठ बजे नगवा से लंगड़ी मोड़ होकर लिलासी मार्ग पर ओवर लोड बालू परिवहन कर रहे वाहनों को रोक कर विरोध जताया और आरोप लगाया कि प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना से करोड़ों की लागत से निर्मित सड़क खराब हो रही है।नौडीहा युवा समाज सेवी प्रदीप कुमार,विंध्याचल, उपेंद्र कुमार,महेंद्र,सुरेंद्र, आनंद शर्मा, अमरेश बसंत,आदि ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि यह सड़क कई सालों बाद बना है, तथा सरकार ने जब ओवर लोड वाहन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है ऐसे में आखिर इस मार्ग पर ओवर लोड वाहन कैसे चल रहे है और मुख्यालय पर भारी सुरक्षा और जांच के बाद भी वाहन कैसे गुजर जाते है। कहा कि वाहन को जाना ही है तो नगवा से दुद्धी मार्ग पर चले हम लोग अपनी सड़क खराब नहीं होने देंगे।चेतावनी दी कि जिला प्रशासन इस पर तत्काल कार्यवाही अमल में नही लाती है तो हम ग्रामीण सड़क किनारे ही धरने पर बैठ जाएंगे।ग्रामीणों ने सेल फोन पर एसडीएम के आश्वासन के बाद वाहन जाने दिया।