हरदोईः यूपी के हरदोई से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बीते दिनों एक महिला की जानवर के हमले से मौत हो जाने के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक महिला की बहू का बहनोई है. वह आए दिन उनके घर चला आता था. उसके महिला की बहू से अवैध संबंध था. जिसका महिला को पता चल गया था. इसलिए आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
हरदोई में रैंगाई की राजरानी नामक की महिला की हत्या उसकी बहू के बहनोई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी. पिहानी पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि राजरानी की बहू के अपने बहनोई से अवैध संबंध थे. वह रोज-रोज उसके घर पर पहुंच जाता था. राजरानी नहीं चाहती थी कि उसकी बहू का बहनोई उसके घर आए. उसी वजह से वह उसके विरोध में रहती थी और उसी विरोध के चलते राजरानी को अपनी जान गंवाना पड़ा.
यह भी पढे़ंः Dulhan Cast Vote: विदाई से पहले दुल्हन ने दूल्हे से की डिमांड, कहा-मुझे तुरंत वहां जाना है, और फिर…
पिहानी कोतवाली के रैंगाई के रहने वाले रामदास पुत्र रामेश्वर ने 14 अक्टूबर को पुलिस को दी थी. शिकायत में अपनी मां राजरानी की गला दबाकर हत्या किए जाने की बात कही थी. पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन की थी. मामले में सीओ (ट्रेनी) प्रवीण यादव के साथ एसएसआई रोहित पाण्डेय और एसआई अवधेश सिंह यादव की टीम ने हत्या से पर्दा उठा दिया. हत्या के आरोप में रैंगाई के रामराज और अरविंद को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में खुलासा हुआ कि रामराज ने अपनी साली की शादी राजरानी के बेटे के साथ कराई थी. चूंकि रामराज और उसकी साली के बीच अवैध रिश्ते थे. उसी के चलते रोज-रोज उसका आना-जाना बना रहता था. जबकि राजरानी को रामराज का उसके घर आना पसंद नहीं था और वह विरोध करती थी. इसी वजह से रामराज ने अपने दोस्त अरविंद की मदद से खेत में जानवर चराने गई राजरानी के चेहरे पर पहले तो डंडा से वार किया. उसके बाद रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी. गांव में शोर मचा दिया कि जानवर के हमले से राजरानी की मौत हुई.
Tags: Hardoi Latest News, Love affair, UP news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 17:18 IST