धनबाद में हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसमें पाठक स्मार्ट फोन जीत रहे हैं। बुधवार के लकी ड्रॉ में शिवधर पांडेय विजेता बने। 22 अक्टूबर के ड्रॉ में वंशिका तुलस्यान को…
धनबाद, प्रमुख संवाददाता। हिन्दुस्तान की ओर से पाठकों के लिए हर दिन हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स रोज जीतो स्मार्ट फोन, रोज मनाओ त्योहार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में पाठक हर दिन अखबार में पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दे रहे हैं और इनाम में स्मार्ट फोन जीत रहे हैं। शिवधर पांडेय बुधवार के लकी ड्रॉ के विजेता बने हैं। वे प्रतियोगिता में दूसरी बार विजेता बने। 15 अक्तूबर के ड्रॉ के भी विजेता थे। धैया स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में बतौर मुख्य अतिथि संत जेवियर्स इंटनेशन स्कूल के निदेशक अमरेंद्र सिंह ने विजेता के चयन के लिए व्हील घुमाई, जिसमें शिवधर पांडेय का नाम आया। मुख्य अतिथि अमरेंद्र सिंह ने विजेता, पाठकों और विज्ञापनदाताओं को हिन्दुस्तान की इस अनोखी पहले के लिए शुभकामनाएं दीं। कहा कि त्योहार के मौसम में हिन्दुस्तान अपने पाठकों को बेहतर मौका दे रहा है। इससे पाठक और विज्ञापनदाता का अखबार से जुड़ाव और गहरा होगा।
वंशिका तुलस्यान को मिला स्मार्ट फोन: हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स रोज जीतो स्मार्ट फोन, रोज मनाओ त्योहार प्रतियोगिता में 22 अक्तूबर के ड्रॉ की विजेता वंशिका को स्मार्ट फोन गिफ्ट दिया गया। मुख्य अतिथि अमरेंद्र सिंह ने हिन्दुस्तान की ओर से स्मार्ट फोन दिया। अपने पिता सत्यनारायण तुलस्यान के साथ हिन्दुस्तान कार्यालय आई वंशिका गिफ्ट पाकर खुश हुई। बताया कि उनके घर में दादा जी के जमाने से हिन्दुस्तान पढ़ा जा रहा है। सत्यनारायण तुलस्यान ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि 15 फरवरी 2007 को हिन्दुस्तान के खुल जा सिम-सिम ड्रॉ में भी वे मोबाइल फोन जीत चुके हैं।