लखनऊ में रेलवे सुरक्षा बल ने मानक नगर और आलमनगर रेलवे स्टेशनों पर रेल चौपाल का आयोजन किया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त देवांश शुक्ला ने बताया कि चलती ट्रेन को रोकना या पत्थर फेंकना दंडनीय अपराध है।…
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल ने मानक नगर व आलमनगर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियो के साथ रेल चौपाल आयोजित की। इस दौरान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त देवांश शुक्ला ने बताया गया की चलती ट्रेन को जंजीर खींचकर या चेन पुलिंग कर रोकना एक दंडनीय अपराध है। इसके लिए जुर्माना या जेल या फिर दोनों का प्रावधान है। ऐसा करने से ट्रेन लेट होती है और ट्रेन से यात्रा करने वाले हजारों रेल यात्री परेशान होते हैं। इसके अतिरिक्त चलती ट्रेन में किसी प्रकार की परेशानी होने या शासन प्रशासन की सहायता की आवश्यकता पड़ने पर रेलवे सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर मदद ली जा सकती है। वहीं केसरीखेड़ा स्थित कैंब्रिज स्कूल व आलमनगर प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी निरीक्षक रीडर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रविकांत पाल ने छात्रों को बताया कि चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकने को दंडनीय अपराध बताते हुए रेल यात्रियों को बताया गया कि ऐसा करने से ट्रेन पर यात्रा करने वाले रेल यात्री घायल हो सकते हैं। साथ ही इससे भारतीय रेल की संपत्ति क्षतिग्रस्त हो सकती है। ऐसा करने वाले यदि पकड़ाते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाती है।