झारखंड के बोकारो से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक ससुर ने अपनी बहु की हत्या कर डाली। हत्या करने के बाद टांगी से उसने बहु को बोटी-बोटी काटा और लाश के टुकड़ों को बोरे में डाल कर नदी में फेंक दिया। तीन दिन बाद नदी से महिला की लाश बरामद की गई है। पुलिस को महिला के शरीर के कई टुकड़े अब भी नहीं मिले हैं। जानकारी के मुताबिक, हरिहरपुर थाना क्षेत्र की बिशनपुर जमुनिया नदी में तीन दिनों से लापता महिला गीता देवी का शव मंगलवार की शाम बंद बोरे में टुकड़ों में पुलिस ने बरामद किया है।
ससुर निकला हत्यारा
नावाडीह थाने की पुलिस को महिला के शरीर के कुछ हिस्से नहीं मिले हैं। जानकारी के मुताबिक, बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र स्थित दहियारी निवासी सूरज रजवार की पत्नी गीता देवी (40) लापता थी। सूरज ने दो दिनों पहले नावाडीह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर महिला के ससुर नीलम रजवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिसिया पूछताछ में उसने कबूला कि उसी ने अपनी बहू गीता की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया है। पुलिस ने दहियारी स्थित उसके घर की तलाशी में हत्या में शामिल टांगी को भी बरामद किया है।
बोटी-बोटी काट कर बोरे में डाला
हत्यारे ससुर ने बताया कि 19 अक्टूबर को घर में बहू गीता के साथ वह अकेला था। महिला का पति सूरज रजवार मजदूरी करने गया था। इसी दौरान ससुर नीलम और बहू गीता के बीच खाने को लेकर कहासुनी हुई। इसी गुस्से में ससुर नीलम रजवार ने पास में रखी धारदार टांगी से बहू गीता पर वार कर दिया। इसमें गीता गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ी। फिर ससुर नीलम ने उसे एक बोरे में डालकर कंधे पर लेकर जमुनिया नदी ले गया, जहां उसके शव के कई टुकड़े किए। पुलिस फिलहाल कागजी कार्रवाई के बाद ससुर नीलम रजवार को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।