संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत सलइबनवां निजी कंपनी में कार्य के दौरान सटरींग गिरने से कार्यरत मजदूर की गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह लगभग लगभग दश बजे चोपन थाना क्षेत्र में स्थित एसीसी प्लांट में निर्माणाधीन सैलो सटरींग अचानक से गिरा गया और निचे कार्यरत सेटरींग मलबा में दब गया जिसके उपरांत एसीसी प्लांट के अन्य कर्मचारियों द्वारा बड़ी मुश्किल से क्रेन के मदद से लगभग एक घंटा बाद सैलों से बाहर निकालते हुए निजी ऐम्बुलेंस से अन्यत्र अस्पताल भेजवा दिया गया वहीं इस संबंध में एसीसी सीमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज त्रिपाठी ने जानकारी शेयर करते हुए घटना की पुष्टी कर घायल मजदूर ठीक है बताया जा रहा उसको घटना में हल्का फुल्का चोट आई थी जहा उसके ईलाज के बाद उसको घर भेजवा दिया गया है