धनबाद में व्यय प्रेक्षकों ने चुनाव के दौरान दो पहिया वाहनों की खरीद और बैंकों से नकद निकासी की निगरानी का आदेश दिया। न्यू टाउन हॉल में हुई बैठक में, उन्होंने वीडियो सर्विलांस और फ्लाइंग स्क्वॉयड टीमों…
धनबाद, विशेष संवाददाता। व्यय प्रेक्षकों ने बुधवार को एक साथ बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन खरीद की जानकारी देने का निर्देश दिया। बैंकों से बड़ी मात्रा में राशि निकासी पर भी नजर रखने को कहा गया। व्यय प्रेक्षकों ने बुधवार को न्यू टाउन हॉल में बैठक की। मौके पर व्यय प्रेक्षक आरए ध्यानी व कुमार आदित्य मौजूद थे। असिस्टेंट इलेक्शन ऑब्जर्वर, फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम, इंटर स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। निष्पक्ष चुनाव के लिए हरसंभव उपाय अपनाने का निर्देश दिया गया। व्यय प्रेक्षक आरए ध्यानी ने वीडियो सर्विलांस टीम को हर कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग करने को कहा, जिसमें तिथि, समय, स्थान, संबंधित पार्टी या अभ्यर्थी के नाम अंकित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी डीलरों को एक साथ बड़ी संख्या में टू व्हीलर खरीदने वालों की सूचना व्यय कोषांग को देने का निर्देश दिया। फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम व स्टैटिक सर्विलांस टीम को एक्सपेंडिचर सेंसिटिव धनबाद, झरिया व बाघमारा विधानसभा में सतर्क रहकर नगद राशि के लेन-देन पर न मादक पदार्थ, शराब सहित मुफ्त में बांटे जाने वाली सामग्री की हेर-फेर व इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। व्यय प्रेक्षक कुमार आदित्य ने कहा कि प्रत्याशी का अपना अलग बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है, जिससे प्रत्याशी चुनाव से संबंधित ऑनलाइन, ऑफलाइन या नगद राशि खर्च करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा ने व्यय प्रेक्षकों के निर्देश का पालन करने का निर्देश दिया। एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने अन्य राज्यों से आने वाली सामग्री, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर नजर रखने और एसएसटी को स्थान बदल-बदल कर सघन जांच करने का निर्देश दिया। मौके पर व्यय लेखा कोषांग के वरीय प्रभारी सह अन्वेषण ब्यूरो के उपायुक्त गालिब अंसारी, व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह राज्य कर सहायक आयुक्त ध्रुव नारायण राय, डीएसपी डीएन बंका, सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा सहित अन्य मौजूद थे।