आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के मथुरा डिपो के दो दर्जन परिचालक गायब हो गए हैं। उनके पास से 45 हजार रुपये कीमत के बैग मिले हैं। पूर्व परिचालक दिनेश को गिरफ्तार किया गया, लेकिन वह भाग गया। इस…
आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड जेनर्म के मथुरा डिपो में सेवारत दो दर्जन परिचालक बैग लेकर गायब हैं। एक बैग की कीमत लगभग 45 हजार है। विगत दिन पकड़े गए जेनर्म के पूर्व परिचालक से जब्त बैग नोएडा में जमा करा दिया गया है। नोएडा के निरीक्षक प्रभाकर पाण्डेय द्वारा दिनेश नामक पूर्व परिचालक पर जेनर्म की परिचय पत्र, टिकट तथा मार्ग पत्र आदि पकड़े जाने के बाद हड़कंप मच गया है। पाण्डेय ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति भाग गया और उसके पास से मिले समान को नोएडा हैड आफिस में जमा करा दिया गया है। निरीक्षक पाण्डेय ने कहा कि पकड़ा गया दिनेश नामक पूर्व परिचालक 2021 से जेनर्म में नहीं था। जबकि जेनर्म का संचालन मार्च 2023 में बंद हो गया था।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के आगरा मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल लवानिया ने कहा है कि यह अत्यंत गंभीर मामला है और प्रशासन को इसकी जांच करानी चाहिए। लवानिया ने बताया कि जेनर्म के दो दर्जन परिचालकों ने अपने बैग जमा नहीं कराए और वे सभी गायब हो गए।